परमेश्वर के तीरंदाज मेरे चारों तरफ है। वह मेरे गुर्दों को बाणों से बेधता है। वह दया नहीं दिखाता है। वह मेरे पित्त को धरती पर बिखेरता है।
भजन संहिता 73:21 - पवित्र बाइबल मैं अज्ञान था। मैंने धनिकों और दुष्ट लोगों पर विचारा, और मैं व्याकुल हो गया। हे परमेश्वर, मैं तुझ पर क्रोधित हुआ! मैं निर्बुद्धि जानवर सा व्यवहार किया। Hindi Holy Bible मेरा मन तो चिड़चिड़ा हो गया, मेरा अन्त:करण छिद गया था, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब मेरा मन कड़ुवा हो गया था, मेरे हृदय में अपार पीड़ा थी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मेरा मन तो कड़ुवा हो गया था, मेरा अन्त:करण छिद गया था, नवीन हिंदी बाइबल जब मेरा मन कड़वा था, और मेरा अंतःकरण छिद गया था, सरल हिन्दी बाइबल जब मेरा हृदय खेदित था तथा मेरी आत्मा कड़वाहट से भर गई थी, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मेरा मन तो कड़वा हो गया था, मेरा अन्तःकरण छिद गया था, |
परमेश्वर के तीरंदाज मेरे चारों तरफ है। वह मेरे गुर्दों को बाणों से बेधता है। वह दया नहीं दिखाता है। वह मेरे पित्त को धरती पर बिखेरता है।
यहोवा पर भरोसा रख और उसके सहारे की बाट जोह। तू दुष्टों की सफलता देखकर घबराया मत कर। तू दुष्टों की दुष्ट योजनाओं को सफल होते देख कर मत घबरा।
जब मैंने देखा कि पापी सफल हो रहे हैं और शांति से रह रहे हैं, तो उन अभिमानी लोगों से मुझको जलन हुयी।