परमेश्वर प्रमुखों से अन्य व्यक्तियों की अपेक्षा अधिक प्रेम नहीं करता, और परमेश्वर धनिकों की अपेक्षा गरीबों से अधिक प्रेम नहीं करता है। क्योंकि सभी परमेश्वर ने रचा है।
भजन संहिता 49:2 - पवित्र बाइबल सुनो अरे दीन जनो, अरे धनिकों सुनो। Hindi Holy Bible क्या ऊंच, क्या नीच क्या धनी, क्या दरिद्र, कान लगाओ! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) कुलीन और अकुलीन, धनी और निर्धन, तुम सब ध्यान दो! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्या ऊँच, क्या नीच क्या धनी, क्या दरिद्र, कान लगाओ! नवीन हिंदी बाइबल क्या बड़े, क्या छोटे, क्या धनी, क्या दरिद्र, सब कान लगाओ! सरल हिन्दी बाइबल सुनो अरे उच्च और निम्न, सुनो अरे दीन जनो और अमीरो, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्या ऊँच, क्या नीच क्या धनी, क्या दरिद्र, कान लगाओ! |
परमेश्वर प्रमुखों से अन्य व्यक्तियों की अपेक्षा अधिक प्रेम नहीं करता, और परमेश्वर धनिकों की अपेक्षा गरीबों से अधिक प्रेम नहीं करता है। क्योंकि सभी परमेश्वर ने रचा है।
सचमुच लोग कोई मदद नहीं कर सकते। सचमुच तुम उनके भरोसे सहायता पाने को नहीं रह सकते! परमेश्वर की तुलना में वे हवा के झोंके के समान हैं।
हे सभी देशों के लोगों, पास आओ और सुनो! तुम सब लोगों को ध्यान से सुनना चाहिये। हे धरती और धरती पर के सभी लोगों, हे जगत और जगत की सभी वस्तुओं, तुम्हें इन बातों पर कान देना चाहिये।
हे लोगों, तुम सभी सुनो! हे धरती और जो कुछ भी धरती पर है, सुन। मेरा स्वामी यहोवा इस पवित्र मन्दिर से जायेगा। मेरा स्वामी तुम्हारे विरोध में एक साक्षी के रूप में आयेगा।