सचमुच वह जन धन्य होगा यदि वह दुष्टों की सलाह को न मानें, और यदि वह किसी पापी के जैसा जीवन न जीए और यदि वह उन लोगों की संगति न करे जो परमेश्वर की राह पर नहीं चलते।
भजन संहिता 26:5 - पवित्र बाइबल उन पापी टोलियों से मुझको घृणा है, मैं उन धूर्तो के टोलों में सम्मिलित नहीं होता हूँ। Hindi Holy Bible मैं कुकर्मियों की संगति से घृणा रखता हूं, और दुष्टों के संग न बैठूंगा॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैं कुकर्मियों की संगति से घृणा करता हूँ; मैं दुर्जनों के साथ नहीं बैठूँगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं कुकर्मियों की संगति से घृणा रखता हूँ, और दुष्टों के संग न बैठूँगा। नवीन हिंदी बाइबल मैं कुकर्मियों की मंडली से घृणा करता हूँ, और दुष्टों के साथ नहीं बैठता। सरल हिन्दी बाइबल कुकर्मियों की समस्त सभाएं मेरे लिए घृणित हैं और मैं दुष्टों की संगत में नहीं बैठता. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैं कुकर्मियों की संगति से घृणा रखता हूँ, और दुष्टों के संग न बैठूँगा। |
सचमुच वह जन धन्य होगा यदि वह दुष्टों की सलाह को न मानें, और यदि वह किसी पापी के जैसा जीवन न जीए और यदि वह उन लोगों की संगति न करे जो परमेश्वर की राह पर नहीं चलते।
जो मिथ्या देवों को पूजते रहते हैं, उन लोगों से मुझे घृणा है। मैं तो बस यहोवा में विश्वास रखता हूँ।