भजन संहिता 147:6 - पवित्र बाइबल यहोवा दीन जन को सहारा देता है। किन्तु वह दुष्ट को लज्जित किया करता है। Hindi Holy Bible यहोवा नम्र लोगों को सम्भलता है, और दुष्टों को भूमि पर गिरा देता है॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु पीड़ित को सहारा देता है, पर वह दुर्जनों को धूल-धूसरित करता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा नम्र लोगों को सम्भालता है, और दुष्टों को भूमि पर गिरा देता है। नवीन हिंदी बाइबल यहोवा नम्र लोगों को संभालता है, परंतु दुष्टों को भूमि पर गिरा देता है। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह विनम्रों को ऊंचा उठाते तथा दुर्जनों को धूल में मिला देते हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा नम्र लोगों को सम्भालता है, और दुष्टों को भूमि पर गिरा देता है। |
यहोवा निज भक्तों से प्रसन्न है। परमेश्वर ने एक अद्भुत कर्म अपने विनीत जन के लिये किया। उसने उनका उद्धार किया।
इससे पहले कि उनकी आधी आयु बीते। हे परमेश्वर उन हत्यारों को और उन झूठों को कब्रों में भेज! जहाँ तक मेरा है, मैं तो तुझ पर ही भरोसा रखूँगा।
तुम सभी विनम्र लोगों, यहोवा के पास आओ! उसके नियमों को मानो। अच्छे काम करना सीखो। विनम्र होना सीखो। संभव है तब तुम सुरक्षित रह सको जब यहोवा अपना क्रोध प्रकट करे।
तब तुम उन बुरे लोगों को कुचलोगे, वे तुम्हारे पैरों के नींचे की राख —से होंगे। मैं न्याय के समय इन घटनाओं को घटित कराऊँगा।” सर्वशक्तिमान यहोवा ने यह सब कहा!
बल्कि तुम्हारा श्रृंगार तो तुम्हारे मन का भीतरी व्यक्तित्व होना चाहिए जो कोमल और शान्त आत्मा के अविनाशी सौन्दर्य से युक्त हो। परमेश्वर की दृष्टि में जो मूल्यवान हो।
इसलिए परमेश्वर के महिमावान हाथ के नीचे अपने आपको नवाओ। ताकि वह उचित अवसर आने पर तुम्हें ऊँचा उठाए।
यहोवा कंगालों को धूलि से उठाता है। यहोवा उनके दुःख को दूर करता है। यहोवा कंगालों को राजाओं के साथ बिठाता है। यहोवा कंगालों को प्रतिष्ठित सिंहासन पर बिठाता है। पूरा जगत अपनी नींव तक यहोवा का है! यहोवा जगत को उन खम्भों पर टिकाया है!