भजन संहिता 147:5 - पवित्र बाइबल5 हमारा स्वामी अति महान है। वह बहुत ही शक्तिशाली है। वे सीमाहीन बातें है जिनको वह जानता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 हमारा प्रभु महान और अति सामर्थी है; उसकी बुद्धि अपरम्पार है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 हमारा स्वामी महान और अत्यन्त शक्ति- सम्पन्न है; उसकी बुद्धि असीम है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 हमारा प्रभु महान् और अति सामर्थी है; उसकी बुद्धि अपरम्पार है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 हमारा प्रभु महान और अति सामर्थी है; उसकी बुद्धि अपरंपार है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 पराक्रमी हैं हमारे प्रभु और अपार है उनका सामर्थ्य; बड़ी है उनकी समझ. अध्याय देखें |
यहोवा धैर्यशील है, किन्तु साथ ही वह बहुत महा सामर्थी है! और यहोवा अपराधी लोगों को दण्ड देता है। वह उन्हें ऐसे ही छुट कर नहीं चले जाने देगा। देखो, यहोवा दुर्जनों को दण्ड देने आ रहा है। वह अपनी शक्ति दिखाने के लिये बवण्डरों और तूफानों को काम में लायेगा। मनुष्य तो धरती पर मिट्टी में चलता है, किन्तु यहोवा मेघों पर विचरता है!