भजन संहिता 139:9 - पवित्र बाइबल हे यहोवा, यदि मैं पूर्व में जहाँ सूर्य निकलता है जाऊँ वहाँ पर भी तू है। Hindi Holy Bible यदि मैं भोर की किरणों पर चढ़ कर समुद्र के पार जा बसूं, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यदि मैं उषा के पंखों पर उड़कर, समुद्र के िक्षतिज पर जा बसूं, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यदि मैं भोर की किरणों पर चढ़कर समुद्र के पार जा बसूँ, नवीन हिंदी बाइबल यदि मैं भोर की किरणों पर सवार होकर समुद्र के पार जा बसूँ, सरल हिन्दी बाइबल यदि मैं उषा के पंखों पर बैठ दूर उड़ चला जाऊं, और समुद्र के दूसरे तट पर बस जाऊं, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यदि मैं भोर की किरणों पर चढ़कर समुद्र के पार जा बसूँ, |
अम्बर के एक छोर से सूर्य चल पड़ता है और उस पार पहुँचने को, वह सारी राह दौड़ता ही रहता है। ऐसी कोई वस्तु नहीं जो अपने को उसकी गर्मी से छुपा ले। यहोवा के उपदेश भी ऐसे ही होते है।
“किन्तु, मेरे भक्तों, तुम पर अच्छाई उगते सूरज के समान चमकेगी और यह सूरज की किरणों की तरह स्वास्थ्यवर्धक शक्ति देगी। तुम ऐसे ही स्वतन्त्र और प्रसन्न होओगे जैसे अपने बाड़े से स्वतन्त्र हुए बछड़े।