भजन संहिता 126:2 - पवित्र बाइबल
हम हँस रहे होंगे और खुशी के गीत गा रहे होंगे! तब अन्य राष्ट्र के लोग कहेंगे, “यहोवा ने इनके लिए महान कार्य किये हैं।”
अध्याय देखें
तब हम आनन्द से हंसने और जयजयकार करने लगे; तब जाति जाति के बीच में कहा जाता था, कि यहोवा ने, इनके साथ बड़े बड़े काम किए हैं।
अध्याय देखें
हमारा मुंह हंसी से भरा था, हमारी जिह्वा जयजयकार कर रही थी। तब विजातीय राष्ट्रों ने कहा, ‘प्रभु ने इनके लिए महान कार्य किए हैं।’
अध्याय देखें
तब हम आनन्द से हँसने और जयजयकार करने लगे; तब जाति जाति के बीच में कहा जाता था, “यहोवा ने इनके साथ बड़े बड़े काम किए हैं।”
अध्याय देखें
तब हमारे चेहरे खिल उठे, और हम जय जयकार करने लगे। तब जाति-जाति में यह चर्चा होने लगी : “यहोवा ने इनके लिए बड़े-बड़े कार्य किए हैं।”
अध्याय देखें
हमारे मुख से हंसी छलक रही थी, हमारी जीभ पर हर्षगान थे. राष्ट्रों में यह बात जाहिर हो चुकी थी, “उनके लिए याहवेह ने अद्भुत कार्य किए हैं.”
अध्याय देखें
तब हम आनन्द से हँसने और जयजयकार करने लगे; तब जाति-जाति के बीच में कहा जाता था, “यहोवा ने, इनके साथ बड़े-बड़े काम किए हैं।”
अध्याय देखें