भजन संहिता 124:8 - पवित्र बाइबल हमारी सहायता यहोवा से आयी थी। यहोवा ने स्वर्ग और धरती को बनाया है। Hindi Holy Bible यहोवा जो आकाश और पृथ्वी का कर्ता है, हमारी सहायता उसी के नाम से होती है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हमारी सहायता प्रभु के नाम में है; वह आकाश और पृथ्वी का सृजक है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा जो आकाश और पृथ्वी का कर्ता है, हमारी सहायता उसी के नाम से होती है। नवीन हिंदी बाइबल हमारी सहायता यहोवा के नाम में है, जो आकाश और पृथ्वी का कर्ता है। सरल हिन्दी बाइबल हमारी सहायता याहवेह के नाम से है, जो स्वर्ग और पृथ्वी के कर्ता हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा जो आकाश और पृथ्वी का कर्ता है, हमारी सहायता उसी के नाम से होती है। |
तू तो परमेश्वर है! यहोवा, बस तू ही परमेश्वर है! आकाश को तूने बनाया है! सर्वोच्च आकाशों की रचना की तूने, और जो कुछ है उनमें सब तेरा बनाया है! धरती की रचना की तूने ही, और जो कुछ धरती पर है! सागर को, और जो कुछ है सागर में! तूने बनाया है हर किसी वस्तु को जीवन तू देता है! सितारे सारे आकाश के, झुकते हैं सामने तेरे और उपासना करते हैं तेरी!
“परमेश्वर यहोवा, तूने पृथ्वी और आकाश बनाया। तूने उन्हें अपनी महान शक्ति से बनाया। तेरे लिये कुछ भी करना अति कठिन नहीं है।
जब उन्होंने यह सुना तो मिल कर ऊँचे स्वर में वे परमेश्वर को पुकारते हुए बोले, “स्वामी, तूने ही आकाश, धरती, समुद्र और उनके अन्दर जो कुछ है, उसकी रचना की है।