किन्तु अब मैंने यरूशलेम को अपने नाम के लिये चुना है और मैंने दाऊद को अपने इस्राएली लोगों का नेतृत्व करने के लिये चुना है।’
भजन संहिता 122:2 - पवित्र बाइबल यहाँ हम यरूशलेम के द्वारों पर खड़े हैं। Hindi Holy Bible हे यरूशलेम, तेरे फाटकों के भीतर, हम खड़े हो गए हैं! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ओ यरूशलेम, तेरे द्वारों पर हम खड़े हैं! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे यरूशलेम, तेरे फाटकों के भीतर, हम खड़े हो गए हैं! नवीन हिंदी बाइबल हे यरूशलेम, हम तेरे फाटकों के भीतर खड़े हुए हैं। सरल हिन्दी बाइबल येरूशलेम, हम तुम्हारे द्वार पर खड़े हुए हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे यरूशलेम, तेरे फाटकों के भीतर, हम खड़े हो गए हैं! |
किन्तु अब मैंने यरूशलेम को अपने नाम के लिये चुना है और मैंने दाऊद को अपने इस्राएली लोगों का नेतृत्व करने के लिये चुना है।’
धन्यवाद के गीत संग लिये यहोवा के नगर में आओ, गुणगान के गीत संग लिये यहोवा के मन्दिर में आओ। उसका आदर करो और नाम धन्य करो।
लोग नगर नगर होते हुए सिय्योन पर्वत की यात्रा करते हैं जहाँ वे अपने परमेश्वर से मिलेंगे।
“मेरे लिए एक विशेष वेदी बनाओ। इस वेदी को बनाने के लिए धूलि का उपयोग करो। इस वेदी पर बलि के रूप में होमबलि तथा मेलबलि चढ़ाओ। इस काम के लिए अपनी भेड़ों और गाय, बकरियों का उपयोग करो। उन सभी स्थानों पर यही करो जहाँ मैं अपने को याद करने के लिए कह रहा हूँ। तब मैं आऊँगा और तुम्हें आशीर्वाद दूँगा।