भजन संहिता 119:93 - पवित्र बाइबल हे यहोवा, तेरे आदेशों को मैं कभी नहीं भूलूँगा। क्योंकि वे ही मुझे जीवित रखते हैं। Hindi Holy Bible मैं तेरे उपदेशों को कभी न भूलूंगा; क्योंकि उन्हीं के द्वारा तू ने मुझे जिलाया है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैं तेरे आदेश कभी नहीं भूलूंगा; क्योकि उन्हीं के द्वारा तूने मुझे जीवित किया है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं तेरे उपदेशों को कभी न भूलूँगा; क्योंकि उन्हीं के द्वारा तू ने मुझे जिलाया है। नवीन हिंदी बाइबल मैं तेरे उपदेशों को कभी न भूलूँगा; क्योंकि तूने उन्हीं के द्वारा मुझे जीवन दिया है। सरल हिन्दी बाइबल आपके उपदेश मेरे मन से कभी नष्ट न होंगे, क्योंकि इन्हीं के द्वारा आपने मुझे जीवन प्रदान किया है, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैं तेरे उपदेशों को कभी न भूलूँगा; क्योंकि उन्हीं के द्वारा तूने मुझे जिलाया है। |
आत्मा ही है जो जीवन देता है, देह का कोई उपयोग नहीं है। वचन, जो मैंने तुमसे कहे हैं, आत्मा है और वे ही जीवन देते हैं।
तुमने नाशमान बीज से पुर्नजीवन प्राप्त नहीं किया है बल्कि यह उस बीज का परिणाम है जो अमर है। तुम्हारा पुर्नजन्म परमेश्वर के उस सुसंदेश से हुआ है जो सजीव और अटल है।