इब्राहीम जल्दी से तम्बू में घुसा। इब्राहीम ने सारा से कहा, “जल्दी से तीन रोटियों के लिए आटा तैयार करो।”
भजन संहिता 119:60 - पवित्र बाइबल मैंने बिना देर लगाये तेरे आदेशों पर चलने कि शीघ्रता की। Hindi Holy Bible मैं ने तेरी आज्ञाओं के मानने में विलम्ब नहीं, फुर्ती की है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैं विलम्ब नहीं करता, वरन् तेरी आज्ञा-पालन के लिए शीघ्रता करता हूं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं ने तेरी आज्ञाओं को मानने में विलम्ब नहीं, फुर्ती की है। नवीन हिंदी बाइबल मैंने तेरी आज्ञाओं को मानने में देर नहीं, शीघ्रता की है। सरल हिन्दी बाइबल अब मैं विलंब न करूंगा और शीघ्रता से आपके आदेशों को मानना प्रारंभ कर दूंगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैंने तेरी आज्ञाओं के मानने में विलम्ब नहीं, फुर्ती की है। |
इब्राहीम जल्दी से तम्बू में घुसा। इब्राहीम ने सारा से कहा, “जल्दी से तीन रोटियों के लिए आटा तैयार करो।”
हर समय करने के लिये तुम्हारे पास काम है। इसे तुम जितनी उत्तमता से कर सकते हो करो। कब्र में तो कोई काम होगा ही नहीं। वहाँ न तो चिन्तन होगा, न ज्ञान और न विवेक और मृत्यु के उस स्थान को हम सभी तो जा रहे हैं।
ताकि वह मुझे अपने पुत्र का ज्ञान करा दे जिससे मैं ग़ैर यहूदियों के बीच उसके सुसमाचार का प्रचार करूँ। उस समय तत्काल मैंने किसी मनुष्य से कोई राय नहीं ली।