इसलिए यह होता है कि मैं सावधानी से तेरे आदेशों को पालता हूँ।
यह मुझ से इस कारण हुआ, कि मैं तेरे उपदेशों को पकड़े हुए था॥
यह आशिष मुझे प्राप्त हुई, क्योंकि मैंने तेरे आदेश माने थे।
यह मुझ से इस कारण हुआ, कि मैं तेरे उपदेशों को पकड़े हुए था। ख़ेथ
मेरे साथ इसलिए ऐसा हुआ है क्योंकि मैं तेरे उपदेशों को मानता हूँ।
आपके उपदेशों का पालन करते जाना ही मेरी चर्या है.
यह मुझसे इस कारण हुआ, कि मैं तेरे उपदेशों को पकड़े हुए था। हेथ
वे व्यक्ति सच्ची शांती पायेंगे, जिन्हें तेरी शिक्षाएँ भाती हैं। उसको कुछ भी गिरा नहीं पायेगा।