ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 106:30 - पवित्र बाइबल

किन्तु पीनहास ने विनती की और परमेश्वर ने उस व्याधि को रोका।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब पीनहास ने उठ कर न्यायदण्ड दिया, जिस से मरी थम गई।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तब पीनहास ने खड़े होकर हस्‍तक्षेप किया, और महामरी रुक गई।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब पीनहास ने उठकर न्यायदण्ड दिया, जिस से मरी थम गई।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तब पीनहास ने उठकर न्यायदंड दिया, जिससे महामारी थम गई;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तब फिनिहास ने सामने आकर मध्यस्थ का कार्य किया, और महामारी थम गई.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब पीनहास ने उठकर न्यायदण्ड दिया, जिससे मरी थम गई।

अध्याय देखें



भजन संहिता 106:30
9 क्रॉस रेफरेंस  

बुक्की अबीशू का पुत्र था। अबीशू पीनहास का पुत्र था। पीनहास एलीआज़र का पुत्र था। एलीआज़र महायाजक हारून का पुत्र था।


अय्यूब, तेरे पाप स्वयं तुझ जैसे मनुष्य को हानि पहुँचाते हैं, तेरे अच्छे कर्म बस तेरे जैसे मनुष्य का ही भला करते हैं।


यही कारण है कि इस्राएल की सेना युद्ध से मुँह मोड़ कर भाग खड़ी हुई। यह उनकी बुराई के कारण हुआ। उन्हें नष्ट कर देना चाहिए। मैं तुम्हारी सहायता नहीं करता रहूँगा। मैं तब तक तुम्हारे साथ नहीं रह सकूँगा जब तक तुम यह नहीं करते। तुम्हें उस हर चीज़ को नष्ट करना चाहिए, जिसे मैंने नष्ट करने का आदेश दिया है।