ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 104:10 - पवित्र बाइबल

हे परमेश्वर, तूने ही जल बहाया। सोतों से नदियों से नीचे पहाड़ी नदियों से पानी बह चला।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तू नालों में सोतों को बहाता है; वे पहाड़ों के बीच से बहते हैं,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तू झरनों को घाटियों में बहाता है; वे पहाड़ों के मध्‍य बहते हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तू नालों में सोतों को बहाता है; वे पहाड़ों के बीच से बहते हैं,

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तू सोतों को घाटियों में बहाता है; वे पहाड़ों के बीच से बहते हैं,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

आप ही के सामर्थ्य से घाटियों में झरने फूट पड़ते हैं; और पर्वतों के मध्य से जलधाराएं बहने लगती हैं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तू तराइयों में सोतों को बहाता है; वे पहाड़ों के बीच से बहते हैं,

अध्याय देखें



भजन संहिता 104:10
4 क्रॉस रेफरेंस  

और परमेश्वर ने मरूभूमि को झीलों की धरती में बदला। उसने सूखी धरती से जल के स्रोत बहा दिये।


लोग अभी जल के रूप में मृग मरीचिका को देखते हैं किन्तु उस समय जल के सच्चे सरोवर होंगे। सूखी धरती पर कुएँ हो जायेंगे। सूखी धरती से जल फूट बहेगा। जहाँ एक समय जंगली जानवरों का राज था, वहाँ लम्बे लम्बे पानी के पौधे उग आयेंगे।


मैं सूखे पहाड़ों पर नदियाँ बहा दूँगा। घाटियों में से मैं जलस्रोत बहा दूँगा। मैं रेगिस्तान को जल से भरी झील में बदल दूँगा। उस सूखी धरती पर पानी के सोते मिलेंगे।


यहोवा तुम्हारा परमेश्वर तुम्हें एक अच्छे देश में ले जा रहा है, ऐसे देश में जिसमें नदियाँ और पानी के ऐसे सोते हैं जिनसे जमीन से पानी घाटियों और पहाड़ियों में बहता है।