भजन संहिता 104:11 - पवित्र बाइबल11 सभी वन्य पशुओं को धाराएँ जल देती हैं, जिनमें जंगली गधे तक आकर के प्यास बुझाते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 उन से मैदान के सब जीव- जन्तु जल पीते हैं; जंगली गदहे भी अपनी प्यास बुझा लेते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 वे मैदान के समस्त पशुओं को पानी देते हैं; जंगली गदहे अपनी प्यास बुझाते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 उन से मैदान के सब जीव–जन्तु जल पीते हैं; जंगली गदहे भी अपनी प्यास बुझा लेते हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल11 उनसे मैदान के सब जीव-जंतु पानी पीते हैं, जंगली गधे भी अपनी प्यास बुझाते हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल11 इन्हीं से मैदान के हर एक पशु को पेय जल प्राप्त होता है; तथा वन्य गधे भी प्यास बुझा लेते हैं. अध्याय देखें |