अरे लोगों, कब तक तुम मेरे बारे में अपशब्द कहोगे? तुम लोग मेरे बारे में कहने के लिये नये झूठ ढूँढते रहते हो। उन झूठों को कहने से तुम लोग प्रीति रखते हो।
प्रेरितों के काम 24:9 - पवित्र बाइबल इस अभियोग में यहूदी भी शामिल हो गये। वे दृढ़ता के साथ कह रहे थे कि ये सब बातें सच हैं। Hindi Holy Bible यहूदियों ने भी उसका साथ देकर कहा, ये बातें इसी प्रकार की हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यहूदी धर्मगुरुओं ने यह कहते हुए तेरतुल्लुस के अभियोग का समर्थन किया कि ये बातें सही हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहूदियों ने भी उसका साथ देकर कहा, ये बातें इसी प्रकार की हैं। नवीन हिंदी बाइबल यहूदियों ने भी उसका साथ देकर कहा कि ये बातें ऐसी ही हैं। सरल हिन्दी बाइबल तब दूसरे यहूदियों ने भी आरोप लगाना प्रारंभ कर दिया और इस बात की पुष्टि की कि ये सभी आरोप सही हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहूदियों ने भी उसका साथ देकर कहा, ये बातें इसी प्रकार की हैं। |
अरे लोगों, कब तक तुम मेरे बारे में अपशब्द कहोगे? तुम लोग मेरे बारे में कहने के लिये नये झूठ ढूँढते रहते हो। उन झूठों को कहने से तुम लोग प्रीति रखते हो।
तुम अपने पिता शैतान की संतान हो। और तुम अपने पिता की इच्छा पर चलना चाहते हो। वह प्रारम्भ से ही एक हत्यारा था। और उसने सत्य का पक्ष कभी नहीं लिया। क्योंकि उसमें सत्य का कोई अंश तक नहीं है। जब वह झूठ बोलता है तो सहज भाव से बोलता है क्योंकि वह झूठा है और सभी झूठों को जन्म देता है।
वे विधर्मियों को सुसमाचार का उपदेश देने में बाधा खड़ी करते हैं कि कहीं उन लोगों का उद्धार न हो जाये। इन बातों में वे सदा अपने पापों का घड़ा भरते रहते हैं और अन्ततः अब तो परमेश्वर का प्रकोप उन पर पूरी तरह से आ पड़ा है।