प्रेरितों के काम 24:9 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 यहूदियों ने भी उसका साथ देकर कहा, ये बातें इसी प्रकार की हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 इस अभियोग में यहूदी भी शामिल हो गये। वे दृढ़ता के साथ कह रहे थे कि ये सब बातें सच हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 यहूदियों ने भी उसका साथ देकर कहा, ये बातें इसी प्रकार की हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 यहूदी धर्मगुरुओं ने यह कहते हुए तेरतुल्लुस के अभियोग का समर्थन किया कि ये बातें सही हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 यहूदियों ने भी उसका साथ देकर कहा कि ये बातें ऐसी ही हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 तब दूसरे यहूदियों ने भी आरोप लगाना प्रारंभ कर दिया और इस बात की पुष्टि की कि ये सभी आरोप सही हैं. अध्याय देखें |