इस प्रकार एहूद मोआब के राजा एग्लोन के पास आया और उसे भेंट के रूप में धन दिया। (एग्लोन बहुत मोटा आदमी था।)
न्यायियों 3:18 - पवित्र बाइबल एग्लोन को धन देने के बाद एहूद ने उन व्यक्तियों को घर भेज दिया, जो धन लाए थे। Hindi Holy Bible जब वह भेंट को दे चुका, तब भेंट के लाने वाले को विदा किया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब एहूद भेंट चढ़ा चुका तब उसने भेंट वहन करने वाले इस्राएली पुरुषों को भेज दिया, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब वह भेंट को दे चुका, तब भेंट के लानेवाले को विदा किया। सरल हिन्दी बाइबल जब एहूद उसे कर राशि भेंट कर चुका, उसने उन सभी व्यक्तियों को भेज दिया, जो उसके साथ आए थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब वह भेंट को दे चुका, तब भेंट के लानेवाले को विदा किया। |
इस प्रकार एहूद मोआब के राजा एग्लोन के पास आया और उसे भेंट के रूप में धन दिया। (एग्लोन बहुत मोटा आदमी था।)
जब एग्लोन गिलगाल नगर की मूर्तियों के पास से वापस मुड़ा, तब एहूद ने एग्लोन से कहा, “राजा, मैं आपके लिए एक गुप्त सन्देश लाया हूँ।” राजा ने कहा, “चुप रहो।” तब उसने सभी नौकरों को कमरे से बाहर भेज दिया।