न्यायियों 20:48 - पवित्र बाइबल
इस्राएल के लोग बिन्यामीन के प्रदेश में लौटकर गए। जिन नगरों में वे पहुँचे, उन नगरों के आदमियों को उन्होंने मार डाला। उन्होंने सभी जानवरों को भी मार डाला। वे जो कुछ पा सकते थे, उसे नष्ट कर दिया। वे जिस नगर में गए, उसे जला डाला।
अध्याय देखें
तब इस्राएली पुरूष लौटकर बिन्यामिनियों पर लपके और नगरों में क्या मनुष्य, क्या पशु, क्या जो कुछ मिला, सब को तलवार से नाश कर डाला। और जितने नगर उन्हें मिले उन सभों को आग लगाकर फूंक दिया॥
अध्याय देखें
तब इस्राएली बिन्यामिनियों का पीछा करना छोड़ कर उनके नगरों की ओर लौटे। उन्होंने नगर में रहनेवाले सब पुरुषों और पशुओं का, और जो कुछ भी उन्हें मिला, उन सब का तलवार से संहार कर दिया। जो-जो नगर उन्हें मिला उसमें उन्होंने आग लगा दी।
अध्याय देखें
तब इस्राएली पुरुष, लौटकर बिन्यामीनियों पर लपके और नगरों में क्या मनुष्य, क्या पशु जो कुछ मिला, सब को तलवार से नष्ट कर डाला। और जितने नगर उन्हें मिले उन सभों को आग लगाकर फूँक दिया।
अध्याय देखें
तब इस्राएली सेना बिन्यामिन वंशजों के नगरों की ओर बढ़ें और सभी को तलवार से वध कर दिया. सारे नगर नाश कर दिए गए, उन्होंने जो भी मिला, नगरवासी और पशुओं सभी का वध कर दिया. उन्हें जितने नगर मिलते गए, वे उनमें आग लगाते चले गए.
अध्याय देखें
तब इस्राएली पुरुष लौटकर बिन्यामीनियों पर लपके और नगरों में क्या मनुष्य, क्या पशु, जो कुछ मिला, सब को तलवार से नाश कर डाला। और जितने नगर उन्हें मिले उन सभी को आग लगाकर फूँक दिया।
अध्याय देखें