न्यायियों 11:14 - पवित्र बाइबल अत: यिप्तह का दूत यह सन्देश यिप्तह के पास वापस ले गया। तब यिप्तह ने अम्मोनी लोगों के राजा के पास फिर दूत भेजे। Hindi Holy Bible तब यिप्तह ने फिर अम्मोनियों के राजा के पास यह कहने को दूत भेजे, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यिफ्ताह ने अम्मोनियों के राजा के पास दूतों को फिर भेजा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब यिप्तह ने फिर अम्मोनियों के राजा के पास यह कहने को दूत भेजे। सरल हिन्दी बाइबल यिफ्ताह ने अम्मोन वंशजों के राजा के लिए दोबारा दूत भेजे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब यिप्तह ने फिर अम्मोनियों के राजा के पास यह कहने को दूत भेजे, |
सभी के साथ शांति के साथ रहने और पवित्र होने के लिए हर प्रकार से प्रयत्नशील रहो; बिना पवित्रता के कोई भी प्रभु का दर्शन नहीं कर पायेगा।
उसे चाहिए वह मुँह फेरे उससे जो नेक नहीं होता वह उन कर्मों को सदा करे जो उत्तम हैं, उसे चाहिए यत्नशील हो शांति पाने को उसे चाहिए वह शांति का अनुसरण करे।
अम्मोनी लोगों के राजा ने यिप्तह के दूत से कहा, “हम लोग इस्राएल के लोगों से इसलिए लड़ रहे हैं क्योंकि इस्राएल के लोगों ने हमारी भूमि तब ले ली जब वे मिस्र से आए थे। उन्होंने हमारी भूमि अर्नोन नदी से यब्बोक नदी और वहाँ से यरदन नदी तक ले ली और अब इस्राएल के लोगों से कहो कि वे हमारी भूमि हमें शान्तिपूर्वक वापस दे दें।”
वे यह सन्देश ले गएः “यप्तह यह कह रहा है। इस्राएल ने मोआब के लोगों या अम्मोन के लोगों की भूमि नहीं ली।