नीतिवचन 9:14 - पवित्र बाइबल अपने घर के दरवाजे पर वह बैठी रहती है, नगर के सर्वोच्च बिंदु पर वह आसन जमाती है। Hindi Holy Bible वह अपने घर के द्वार में, और नगर के ऊंचे स्थानों में मचिया पर बैठी हुई पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह अपने घर के द्वार पर, नगर के उच्च स्थान पर बैठकर पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वह अपने घर के द्वार में, और नगर के ऊँचे स्थानों में अपने आसन पर बैठी हुई नवीन हिंदी बाइबल वह अपने घर के द्वार पर बैठी है; वह नगर के ऊँचे स्थानों में अपने आसन पर है, सरल हिन्दी बाइबल उसके घर के द्वार पर ही अपना आसन लगाया है, जब वह नगर में होती है तब वह अपने लिए सर्वोच्च आसन चुन लेती है, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वह अपने घर के द्वार में, और नगर के ऊँचे स्थानों में अपने आसन पर बैठी हुई |
तुमने अपने टीले हर एक सड़क की छोर पर बनाए। तब तुमने अपने सौन्दर्य का मान घटाया। तुमने इसका उपयोग हर पास से गुजरने वाले को फँसाने के लिये किया। तुमने अपने अधोवस्त्र को ऊपर उठाया जिससे वे तुम्हारी टांगे देख सकें और तब तुम उन लोगों के साथ एक वेश्या के समान हो गई।