ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 3:31 - पवित्र बाइबल

किसी बुरे जन से तू द्वेष मत रख और उसकी सी चाल मत चल। तू अपनी चल।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उपद्रवी पुरूष के विषय में डाह न करना, न उसकी सी चाल चलना;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हिंसा करनेवाले व्यक्‍ति से ईष्‍र्या मत करना, और न उसके आचरण का अनुसरण करना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उपद्रवी पुरुष के विषय में डाह न करना, न उसकी सी चाल चलना;

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

उपद्रवी मनुष्य से ईर्ष्या न करना, और न ही उसकी सी चाल चलना।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

न तो हिंसक व्यक्ति से ईर्ष्या करो और न उसकी जीवनशैली को अपनाओ.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उपद्रवी पुरुष के विषय में डाह न करना, न उसकी सी चाल चलना;

अध्याय देखें



नीतिवचन 3:31
12 क्रॉस रेफरेंस  

दुर्जनों से मत घबरा, जो बुरा करते हैं ऐसे मनुष्यों से ईर्ष्या मत रख।


जब मैंने देखा कि पापी सफल हो रहे हैं और शांति से रह रहे हैं, तो उन अभिमानी लोगों से मुझको जलन हुयी।


दुष्ट जन पापियों की लूट को चाहते हैं, किन्तु धर्मी जन की जड़ हरी रहती है।


तू अपने मन को पापपूर्ण व्यक्तियों से ईर्ष्या मत करने दे, किन्तु तू यहोवा से डरने का जितना प्रयत्न कर सके, कर।


दुष्ट जन से तू कभी मत होड़कर। उनकी संगत की तू चाहत मत कर।


कुछ देशों में तुम ऐसे दीन—हीन लोगों को देखोगे जिन्हें कड़ी मेहनत करने को विवश किया जाता है। तुम देख सकते हो कि निर्धन लोगों के साथ यह व्यवहार उचित नहीं है। यह गरीब लोगों के अधिकारों के विरूद्ध है। किन्तु आश्चर्य मत करो। जो अधिकारी उन व्यक्तियों को कार्य करने के लिये विवश करता है, और वे दोनों अधिकारी किसी अन्य अधिकारी द्वारा विवश किये जाते हैं।


नशा, लंपटता या ऐसी ही और बातें। अब मैं तुम्हें इन बातों के बारे में वैसे ही चेता रहा हूँ जैसे मैंने तुम्हें पहले ही चेता दिया था कि जो लोग ऐसी बातों में भाग लेंगे, वे परमेश्वर के राज्य का उत्तराधिकार नहीं पायेंगे।