बुद्धिमान की संगति, व्यक्ति को बुद्धिमान बनाता है। किन्तु मूर्खो का साथी नाश हो जाता है।
नीतिवचन 22:24 - पवित्र बाइबल तू क्रोधी स्वभाव के मनुष्यों के साथ कभी मित्रता मत कर और उसके साथ, अपने को मत जोड़ जिसको शीघ्र क्रोध आ जाता है। Hindi Holy Bible क्रोधी मनुष्य का मित्र न होना, और झट क्रोध करने वाले के संग न चलना, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जिस मनुष्य का स्वभाव क्रोधी है, उससे मित्रता मत करना; तुरन्त नाराज होनेवाले मनुष्य के साथ मत रहना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्रोधी मनुष्य का मित्र न होना, और झट क्रोध करनेवाले के संग न चलना, नवीन हिंदी बाइबल क्रोधी मनुष्य से मित्रता न करना, और तुरंत क्रोधित होनेवाले व्यक्ति के साथ न चलना, सरल हिन्दी बाइबल किसी क्रोधी व्यक्ति को मित्र न बनाना, और न किसी शीघ्र क्रोधी व्यक्ति के किसी कार्य में सहयोगी बनना. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्रोधी मनुष्य का मित्र न होना, और झट क्रोध करनेवाले के संग न चलना, |
बुद्धिमान की संगति, व्यक्ति को बुद्धिमान बनाता है। किन्तु मूर्खो का साथी नाश हो जाता है।
ऐसे मनुष्य अहंकारी होता, जो निज को औरों से श्रेष्ठ समझता है, उस का नाम ही “अभिमानी” होता है। अपने ही कर्मो से वह दिखा देता है कि वह दुष्ट होता है।
क्रोधी मनुष्य मतभेद भड़काता है, और ऐसा जन जिसको क्रोध आता हो, बहुत से पापों का अपराधी बनता है।