नीतिवचन 29:22 - पवित्र बाइबल22 क्रोधी मनुष्य मतभेद भड़काता है, और ऐसा जन जिसको क्रोध आता हो, बहुत से पापों का अपराधी बनता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible22 क्रोध करने वाला मनुष्य झगड़ा मचाता है और अत्यन्त क्रोध करने वाला अपराधी होता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)22 जो मनुष्य क्रुद्ध स्वभाव का है, वह लड़ाई-झगड़ा उत्पन्न करता है, जो क्रोध के वश में है, वह अपराध-पर-अपराध करता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)22 क्रोध करनेवाला मनुष्य झगड़ा मचाता है, और अत्यन्त क्रोध करनेवाला अपराधी भी होता है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल22 क्रोधी मनुष्य झगड़ा उत्पन्न करता है, और अत्यंत क्रोध करनेवाला अपराध पर अपराध करता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल22 शीघ्र क्रोधी व्यक्ति कलह करनेवाला होता है, और अनियंत्रित क्रोध का दास अनेक अपराध कर बैठता है. अध्याय देखें |