नीतिवचन 12:25 - पवित्र बाइबल चिंतापूर्ण मन व्यक्ति को दबोच लेता है; किन्तु भले वचन उसे हर्ष से भर देते हैं। Hindi Holy Bible उदास मन दब जाता है, परन्तु भली बात से वह आनन्दित होता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मनुष्य के मन की चिन्ता उसको दबा देती है; पर एक सुभाषित वचन उसको आनन्दित कर देता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उदास मन दब जाता है, परन्तु भली बात से वह आनन्दित होता है। नवीन हिंदी बाइबल चिंता से मनुष्य का मन निराश हो जाता है, परंतु भली बात उसे आनंदित कर देती है। सरल हिन्दी बाइबल चिंता का बोझ किसी भी व्यक्ति को दबा छोड़ता है, किंतु सांत्वना का मात्र एक शब्द उसमें आनंद को भर देता है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उदास मन दब जाता है, परन्तु भली बात से वह आनन्दित होता है। |
मैं इतना दुखी क्यों हूँ? मैं क्यों इतना व्याकुल हूँ? मुझे परमेश्वर के सहारे की बाट जोहनी चाहिए। मुझे अब भी उसकी स्तुति करने का अवसर मिलगा। वह मुझे बचाएगा।
इत्र और सुगंधित धूप मन को आनन्द से भरते हैं और मित्र की सच्ची सम्मति सेमन उल्लास से भर जाता है।
मेरे स्वामी यहोवा ने मुझे शिक्षा देने की योग्यता दी है। इसी से अब इन दु:खी लोगों को मैं सशक्त बना रहा हूँ। हर सुबह वह मुझे जगाता है और एक शिष्य के रूप में शिक्षा देता है।
तब यहोवा ने उस दूत को उत्तर दिया जो मुझसे बातें कर रहा था। यहोवा ने अच्छे शान्तिदायक शब्द कहे।