निर्गमन 40:36 - पवित्र बाइबल
इस बादल ने लोगों को संकेत दिया कि उन्हें कब चलना है। जब बादल तम्बू से उठता तो इस्राएल के लोग चलना आरम्भ कर देते थे।
अध्याय देखें
और इस्त्राएलियों की सारी यात्रा में ऐसा होता था, कि जब जब वह बादल निवास के ऊपर उठ जाता तब तब वे कूच करते थे।
अध्याय देखें
अपनी समस्त यात्रा में इस्राएली लोग, जब मेघ निवास-स्थान से ऊपर उठ जाता, तब ही प्रस्थान करते थे।
अध्याय देखें
इस्राएलियों की सारी यात्रा में ऐसा होता था, कि जब जब वह बादल निवास के ऊपर से उठ जाता तब तब वे कूच करते थे;
अध्याय देखें
इस्राएलियों की सारी यात्रा में जब-जब वह बादल निवासस्थान के ऊपर से उठ जाता, तब-तब वे आगे प्रस्थान करते थे;
अध्याय देखें
इस्राएलियों की पूरी यात्रा में, जब-जब बादल पवित्र स्थान के ऊपर से उठता, तब-तब वे वहां से निकलते.
अध्याय देखें
इस्राएलियों की सारी यात्रा में ऐसा होता था, कि जब जब वह बादल निवास के ऊपर से उठ जाता तब-तब वे कूच करते थे।
अध्याय देखें