निर्गमन 40:36 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201936 इस्राएलियों की सारी यात्रा में ऐसा होता था, कि जब जब वह बादल निवास के ऊपर से उठ जाता तब-तब वे कूच करते थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल36 इस बादल ने लोगों को संकेत दिया कि उन्हें कब चलना है। जब बादल तम्बू से उठता तो इस्राएल के लोग चलना आरम्भ कर देते थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible36 और इस्त्राएलियों की सारी यात्रा में ऐसा होता था, कि जब जब वह बादल निवास के ऊपर उठ जाता तब तब वे कूच करते थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)36 अपनी समस्त यात्रा में इस्राएली लोग, जब मेघ निवास-स्थान से ऊपर उठ जाता, तब ही प्रस्थान करते थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)36 इस्राएलियों की सारी यात्रा में ऐसा होता था, कि जब जब वह बादल निवास के ऊपर से उठ जाता तब तब वे कूच करते थे; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल36 इस्राएलियों की सारी यात्रा में जब-जब वह बादल निवासस्थान के ऊपर से उठ जाता, तब-तब वे आगे प्रस्थान करते थे; अध्याय देखें |