इसलिए इब्राहीम को उसकी पत्नी लौटा दो। इब्राहीम एक नबी है। वह तुम्हारे लिए प्रार्थना करेगा और तुम जीवित रहोगे किन्तु यदि तुम सारा को नहीं लौटाओगे तो मैं शाप देता हूँ कि तुम मर जाओगे। तुम्हारा सारा परिवार तुम्हारे साथ मर जाएगा।”
निर्गमन 18:17 - पवित्र बाइबल किन्तु मूसा के ससुर ने उससे कहा, “जिस प्रकार तुम यह कर रहे हो, ठीक नहीं है। Hindi Holy Bible मूसा के ससुर ने उससे कहा, जो काम तू करता है वह अच्छा नहीं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मूसा के ससुर ने उनसे कहा, ‘जिस प्रकार तुम काम कर रहे हो, वह अच्छा नहीं है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मूसा के ससुर ने उससे कहा, “जो काम तू करता है, वह अच्छा नहीं। नवीन हिंदी बाइबल मूसा के ससुर ने उससे कहा, “जो काम तू करता है, वह अच्छा नहीं है। सरल हिन्दी बाइबल मोशेह के ससुर ने जवाब दिया: “तुम्हारा काम सही नहीं हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मूसा के ससुर ने उससे कहा, “जो काम तू करता है वह अच्छा नहीं। |
इसलिए इब्राहीम को उसकी पत्नी लौटा दो। इब्राहीम एक नबी है। वह तुम्हारे लिए प्रार्थना करेगा और तुम जीवित रहोगे किन्तु यदि तुम सारा को नहीं लौटाओगे तो मैं शाप देता हूँ कि तुम मर जाओगे। तुम्हारा सारा परिवार तुम्हारे साथ मर जाएगा।”
यदि उन लोगों का कोई विवाद होता है तो वे मेरे पास आते हैं। मैं निर्णय करता हूँ कि कौन ठीक है। इस प्रकार मैं परमेश्वर के नियमों और उपदेशों की शिक्षा लोगों को देता हूँ।”
तुम्हारे अकेले के लिए यह काम अत्याधिक है। इससे तुम थक जाते हो और इससे लोग भी थक जाते हैं। तुम यह काम स्वयं अकेले नहीं कर सकते।
इत्र और सुगंधित धूप मन को आनन्द से भरते हैं और मित्र की सच्ची सम्मति सेमन उल्लास से भर जाता है।
सो बारहों प्रेरितों ने शिष्यों की समूची मण्डली को एक साथ बुला कर कहा, “हमारे लिये परमेश्वर के वचन की सेवा को छोड़ कर भोजन का प्रबन्ध करना उचित नहीं है।