निर्गमन 13:2 - पवित्र बाइबल
“प्रत्येक पहलौठा इस्राएली लड़का मुझे समर्पित होगा। हर एक स्त्री का पहलौठा नर बच्चा मेरा ही होगा। तुम लोग हर एक नर पहलौठा जानवर को भी मुझे समर्पित करना।”
अध्याय देखें
कि क्या मनुष्य के क्या पशु के, इस्राएलियों में जितने अपनी अपनी मां के जेठे हों, उन्हें मेरे लिये पवित्र मानना; वह तो मेरा ही है॥
अध्याय देखें
‘समस्त पहिलौठों को मुझे अर्पित कर। सब बच्चे, जो इस्राएल में पहिलौठे हैं, चाहे मनुष्य के हों, अथवा पशु के, वे मेरे ही हैं।’
अध्याय देखें
“क्या मनुष्य के क्या पशु के, इस्राएलियों में जितने अपनी अपनी माँ के जेठे हों, उन्हें मेरे लिये पवित्र मानना; वह मेरा ही है।”
अध्याय देखें
“प्रत्येक पहलौठे को मेरे लिए पवित्र ठहराना; इस्राएलियों में गर्भ का पहला फल, चाहे वह मनुष्यों का हो या पशुओं का, मेरा ही है।”
अध्याय देखें
“मनुष्य एवं पशु की पहली संतान मेरे लिए अलग करो. सब बच्चे, जो इस्राएल में पहिलौठे हैं, चाहे मनुष्य के हों, या पशु के, उन सभी पर मेरा ही अधिकार होगा.”
अध्याय देखें
“क्या मनुष्य के क्या पशु के, इस्राएलियों में जितने अपनी-अपनी माँ के पहलौठे हों, उन्हें मेरे लिये पवित्र मानना; वह तो मेरा ही है।”
अध्याय देखें