यहेजकेल 16:21 - पवित्र बाइबल21 तुमने मेरे पुत्रों की हत्या की और उन्हें आग के द्वारा उन असत्य देवताओं पर चढ़ाया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 कि तू ने मेरे लड़के-बाले उन मूरतों के आगे आग में चढ़ा कर घात किए हैं? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 तूने अग्नि-बलि में चढ़ाने के लिए मेरे बच्चों का वध किया, और उनको आग में झोंक दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 कि तू ने मेरे बाल–बच्चे उन मूरतों के आगे आग में चढ़ाकर घात किए हैं? अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल21 तुमने मेरे बच्चों का वध किया और उन्हें इन मूर्तियों को चढ़ा दिया. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201921 कि तूने मेरे बाल-बच्चे उन मूर्तियों के आगे आग में चढ़ाकर घात किए हैं? अध्याय देखें |
यहूदा के राजाओं ने बाल देवता के लिये उच्च स्थान बनाए हैं। उन्होंने उन स्थानों का उपयोग अपने पुत्रों को आग में जलाने के लिये किया। उन्होंने अपने पुत्रों को बाल के लिये होमबलि के रूप में जलाया। मैंने उन्हें यह करने को नहीं कहा। मैंने तुमसे यह नहीं माँगा कि तुम अपने पुत्रों को बलि के रूप में भेंट करो। मैंने कभी इस सम्बन्ध में सोचा भी नहीं।