नहेम्याह 10:8 - पवित्र बाइबल माज्याह, बिलगै और शमायाह। ये उन याजकों के नाम हैं जिन्हेंने मुहर लगी वाचा पर अपने नाम अंकित किये। Hindi Holy Bible माज्याह, बिलगै और शमायाह; ये ही तो याजक थे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) माज्याह, बिलगई और शमायाह। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) माज्याह, बिलगै और शमायाह; ये तो याजक थे। सरल हिन्दी बाइबल माजियाह, बिलगाइ, शेमायाह. यह सभी पुरोहित थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 माज्याह, बिलगै और शमायाह; ये तो याजक थे। |
ये उन लेवीवंशियों के नाम हैं जिन्होंने मुहर लगी वाचा पर अपने नाम अंकित किये: आजन्याह का पुत्र येशू, हेनादाद का वंशज बिन्नई और कदमिएल
इसके बाद ये याजक भी मन्दिर में अपने—अपने स्थानों पर आ खड़े हुए: मासेयाह, शमायाह, एलियाजर, उज्जी, यहोहानाम, मल्कियाह, एलाम और एजेर। फिर दोनों, गायक मण्डलियों ने यिज्रहियाह की अगुवाई में गाना आरम्भ किया।
इम्मेर के पुत्र सादोक ने अपने घर के सामने के हिस्से की मरम्म्त की। फिर उससे अगले हिस्से की मरम्मत का काम शकन्याह के पुत्र समयाह ने पूरा किया समयाह पूर्वी फाटक का द्वारपाल था।