नहेम्याह 10:9 - पवित्र बाइबल9 ये उन लेवीवंशियों के नाम हैं जिन्होंने मुहर लगी वाचा पर अपने नाम अंकित किये: आजन्याह का पुत्र येशू, हेनादाद का वंशज बिन्नई और कदमिएल अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 और लेवी ये थे: आजन्याह का पुत्र येशू, हेनादाद की सन्तान में से बिन्नई और कदमीएल; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 उपपुरोहितों के नाम, जिन्होंने हस्ताक्षर किए : येशुअ बेन-आजन्याह, हेनादा के वंशजों में से बिन्नई और कदमिएल, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 लेवी ये थे : आजन्याह का पुत्र येशू, हेनादाद की सन्तान में से बिन्नई और कदमीएल; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 लेवी: ये थे अज़ानिया का पुत्र येशुआ, बिन्नूइ जो हेनादाद के वंशजों से था, कदमिएल; अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20199 लेवी ये थेः आजन्याह का पुत्र येशुअ, हेनादाद की सन्तान में से बिन्नूई और कदमीएल; अध्याय देखें |
लेवियों के मुखियाओं के नाम ये थे: हशब्याह, शेरेब्याह, कदमिएल का पुत्र येशू उसके साथी। उनके भाई परमेश्वर को आदर देने के लिए स्तुतिगान के वास्ते उनके सामने खड़ा रहा करते थे। वे आमने—सामने इस तरह खड़े होते थे कि एक गायक समूह दूसरे गायक समूह के उत्तर में गीत गाता था। परमेश्वर के भक्त दाऊद की ऐसी ही आज्ञा थी।