ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नहूम 2:6 - पवित्र बाइबल

किन्तु वे द्वार जो नदियों के निकट है, खुले हैं। शत्रु उनमें से जा रहा है और राजा के महल को ध्वस्त कर रहा है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

नहरों के द्वार खुल जाते हैं, और राजभवन गल कर बैठा जाता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

नदी-बांध के फाटक खोल दिए गए; महल में निराशा छा गई।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

नहरों के द्वार खुल जाते हैं, और राजभवन गलकर बैठा जाता है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

नदी के द्वार खोल दिए गए हैं और महल गिरने लगता है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

नहरों के द्वार खुल जाते हैं, और राजभवन गलकर बैठा जाता है।

अध्याय देखें



नहूम 2:6
5 क्रॉस रेफरेंस  

अश्शूर का राजा अपने उन सैनिकों को बुला रहा है जो सर्वश्रेष्ठ हैं। किन्तु वे ठोकर खा रहे हैं और मार्ग में गिरे जा रहे हैं। वे नगर परकोटे पर दौड़ते हैं और वे भेदक मूसल के लिये प्राचीर रच रहे हैं।


देखो, यह शत्रु रानी को उठा ले जाता है और उसकी दासियाँ बिलखती हैं जैसे दु:ख से भरी कपोती हों। वे अपना दु:ख प्रगट करने को निज छाती पीट रहीं हैं।


नीनवे, तेरे लोग तो स्त्रियों जैसे हैं और शत्रु के सैनिक उन्हें ले लेने के लिये तैयार बैठे हैं। तेरी धरती के द्वार खुले पड़े हैं कि तेरा शत्रु भीतर आ जाये। तेरे द्वारों में लगी लकड़ी के आँगल को आग ने जलाकर नष्ट कर दिया है।