ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




दानिय्येल 6:21 - पवित्र बाइबल

दानिय्येल ने उत्तर दिया, “राजा, अमर रहे!

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब दानिय्येल ने राजा से कहा, हे राजा, तू युगयुग जीवित रहे!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

दानिएल ने सम्राट से कहा, ‘महाराज, आप लाखों वर्ष जीएं!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब दानिय्येल ने राजा से कहा, “हे राजा, तू युगयुग जीवित रहे!

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तब दानिएल ने उत्तर दिया, “हे राजा, आप चिरंजीवी हों!

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब दानिय्येल ने राजा से कहा, “हे राजा, तू युग-युग जीवित रहे!

अध्याय देखें



दानिय्येल 6:21
5 क्रॉस रेफरेंस  

किन्तु यद्यपि मैं डर गया था किन्तु फिर भी मैंने राजा से कहा, “राजा जीवित रहें! मैं इसलिए उदास हूँ कि वह नगर जिसमें मेरे पूर्वज दफनाये गये थे उजाड़पड़ा है तथा उस नगर के प्रवेश् द्वार आग से भस्म हो गये हैं।”


इस पर उन कसदियों ने राजा से उत्तर देते हुए कहा। वे अरामी भाषा में बोल रहे थे। “राजा चिरंजीव रहे। हम तेरे दास हैं। तू अपना स्वप्न हमें बता। फिर हम तुझे उसका अर्थ बतायेंगे।”


इसके बाद नबूकदनेस्सर जलती हुई भट्टी के मुहँ पर गया। उसने जोर से पुकार कर कहा, “शद्रक, मेशक और अबेदनगो, बाहर आओ! परम प्रधान परमेश्वर के सेवकों बाहर आओ!” सो शद्रक, मेशक और अबेदनगो आग से बाहर निकल आये।


राजा नबूकदनेस्सर से उन्होंने कहा, “हे राजन, आप चिरंजीवी हों!


सो वे दोनों पर्यवेक्षक और वे प्रांत—अधिपति टोली बना कर राजा के पास गये। उन्होंने कहा, “हे राजा दारा, तुम अमर रहो!