तब फ़िरौन ने कहा, “हमारी सबसे अच्छी गाड़ियों में से कुछ अपने भाईयों को दो। उन्हें कनान जाने और गाड़ियों में अपने पिता, स्त्रियों और बच्चों को यहाँ लाने को कहो।
गिनती 7:6 - पवित्र बाइबल इसलिए मूसा ने चारों ओर से ढकी गाड़ियों और गायों को लिया। उसने इन चीज़ों को लेवीवंश के लोगों को दिया। Hindi Holy Bible सो मूसा ने वे सब गाडिय़ां और बैल ले कर लेवियों को दे दिये। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अत: मूसा ने गाड़ियाँ तथा बैल ग्रहण किए और उन्हें लेवी वंशियों को सौंप दिया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अत: मूसा ने वे सब गाड़ियाँ और बैल लेकर लेवियों को दे दिए। सरल हिन्दी बाइबल फिर मोशेह ने वे गाड़ियां तथा वे बैल लेवियों को सौंप दिए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अतः मूसा ने वे सब गाड़ियाँ और बैल लेकर लेवियों को दे दिये। |
तब फ़िरौन ने कहा, “हमारी सबसे अच्छी गाड़ियों में से कुछ अपने भाईयों को दो। उन्हें कनान जाने और गाड़ियों में अपने पिता, स्त्रियों और बच्चों को यहाँ लाने को कहो।
तब मिलापवाले तम्बू उतारे गए और गेर्शोन तथा मरारी परिवार के लोग पवित्र तम्बू को लेकर चले। इसलिए इन परिवारों के लोग पंक्ति में ठीक बाद में थे।
“नेताओं की इन भेंटों को स्वीकार करो। ये भेंटें मिलावाले तम्बू के काम में उपयोग की जा सकती हैं। इन चीज़ों को लेवीवंश के लोगों को दो। यह उन्हें अपने काम करने में सहायक होंगी।”
उसने दो गाड़ियाँ और चार गायें गेर्शोन वंशियों को दीं। उन्हें अपने काम के लिए उन गाड़ियों और गायों की आवश्यकता थी।