Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 7:6 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 अत: मूसा ने वे सब गाड़ियाँ और बैल लेकर लेवियों को दे दिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 इसलिए मूसा ने चारों ओर से ढकी गाड़ियों और गायों को लिया। उसने इन चीज़ों को लेवीवंश के लोगों को दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 सो मूसा ने वे सब गाडिय़ां और बैल ले कर लेवियों को दे दिये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 अत: मूसा ने गाड़ियाँ तथा बैल ग्रहण किए और उन्‍हें लेवी वंशियों को सौंप दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 फिर मोशेह ने वे गाड़ियां तथा वे बैल लेवियों को सौंप दिए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

6 अतः मूसा ने वे सब गाड़ियाँ और बैल लेकर लेवियों को दे दिये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 7:6
4 क्रॉस रेफरेंस  

और तुझे आज्ञा मिली है, ‘तुम एक काम करो कि मिस्र देश से अपने बाल–बच्‍चों और स्त्रियों के लिये गाड़ियाँ ले जाओ, और अपने पिता को ले आओ।


तब निवास उतारा गया, और गेर्शोनियों और मरारियों ने जो निवास को उठाते थे प्रस्थान किया।


“उन वस्तुओं को तू उनसे ले ले कि मिलापवाले तम्बू की सेवकाई में काम आएँ, इसलिये तू उन्हें लेवियों के एक एक कुल की विशेष सेवकाई के अनुसार उनको बाँट दे।”


गेर्शोनियों को उनकी सेवकाई के अनुसार उसने दो गाड़ियाँ और चार बैल दिए;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों