ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




गिनती 21:19 - पवित्र बाइबल

तब लोगों ने मत्ताना से नहलीएल की यात्रा की। तब उन्होंने नहलीएल से बामोत की यात्रा की।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर वे जंगल से मत्ताना को, और मत्ताना से नहलीएल को, और नहलीएल से बामोत को,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मत्तानाह से नहलीएल, और नहलीएल से बामोत।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और मत्ताना से नहलीएल को, और नहलीएल से बामोत को,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मत्तानाह से नाहालिएल की ओर और फिर वहां से बामोथ की ओर,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और मत्ताना से नहलीएल को, और नहलीएल से बामोत को,

अध्याय देखें



गिनती 21:19
3 क्रॉस रेफरेंस  

महापुरुषों ने इस कुएँ को खोदा। महान नेताओं ने इस कुएँ को खोदा। अपनी छड़ों और डण्डों से इसे खोदा। यह मरुभूमि में एक भेंट है।” लोग “मत्ताना” नाम के कुएँ पर थे।


लोगों ने बामोत घाटी की यात्रा की। इस स्थान पर पिसगा पर्वत की चोटी मरुभूमि के ऊपर दिखाई पड़ती है।


यह भूमि हेशबोन तक लगातार थी। इस भूमि में मैदान के सभी नगर थे। ये नगर दीबोन, बामोतबाल, बेतबाल्मोन,