ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 46:19 - पवित्र बाइबल

याकूब के साथ उसकी पत्नी राहेल से पैदा हुआ पुत्र बिन्यामीन भी था। (यूसुफ भी राहेल से पैदा था, किन्तु वह पहले से ही मिस्र में था।)

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर याकूब की पत्नी राहेल के पुत्र यूसुफ और बिन्यामीन थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

याकूब की पत्‍नी राहेल के पुत्र यूसुफ और बिन्‍यामिन थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर याक़ूब की पत्नी राहेल के पुत्र यूसुफ और बिन्यामीन थे।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

याकूब की पत्‍नी राहेल के पुत्र : यूसुफ और बिन्यामीन।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

याकोब की पत्नी राहेल: योसेफ़ तथा बिन्यामिन जन्मे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर याकूब की पत्नी राहेल के पुत्र यूसुफ और बिन्यामीन थे।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 46:19
18 क्रॉस रेफरेंस  

याकूब राहेल से प्रेम करता था। याकूब ने लाबान से कहा, “यदि तुम मुझे अपनी पुत्री राहेल के साथ विवाह करने दो तो मैं तुम्हारे यहाँ सात साल तक काम कर सकता हूँ।”


उसकी पत्नी राहेल से उसके दो पुत्र थे: यूसुफ, बिन्यामीन।


व्यापारी जिसने यूसुफ को खरीदा वह उसे मिस्र ले गए। उन्होंने फ़िरौन के अंगरक्षक के नायक के हाथ उसे बेचा।


तब मेरे पिता ने हम लोगों से कहा, ‘तुम लोग जानते हो कि मेरी पत्नी राहेल ने मुझे दो पुत्र दिये।


ये सभी याकूब की पत्नी की दासी जिल्पा से उसके पुत्र थे। इस परिवार में सोलह व्यक्ति थे।


मिस्र में यूसुफ के दो पुत्र थे, मनश्शे, एप्रैम। (यूसुफ की पत्नी ओन के याजक पोतीपेरा की पुत्री आसनत थी।)


दान, यूसुफ, बिन्यामीन, नप्ताली, गाद और आशेर थे।


इस्साकर, जबूलून, बिन्यामीन,


याकूब के अपने वंश में सत्तर लोग थे। उसके बारह पुत्रों में एक यूसुफ पहले से ही मिस्र में था।