उत्पत्ति 2:13 - पवित्र बाइबल दूसरी नदी का नाम गीहोन है जो सारे कूश प्रदेश के चारों ओर बहती है। Hindi Holy Bible और दूसरी नदी का नाम गीहोन है, यह वही है जो कूश के सारे देश को घेरे हुए है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दूसरी नदी का नाम गीहोन है। यह वही नदी है जो कूश देश के चारों ओर बहती है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) दूसरी नदी का नाम गीहोन है; यह वही है जो कूश के सारे देश को घेरे हुए है। नवीन हिंदी बाइबल दूसरी नदी का नाम गीहोन है : यह कूश देश के चारों ओर बहती है। सरल हिन्दी बाइबल दूसरी नदी का नाम गीहोन है. यह नदी कूश देश में जाकर मिलती है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और दूसरी नदी का नाम गीहोन है; यह वही है जो कूश के सारे देश को घेरे हुए है। |
ऐसे अवसर पर, मेरा स्वामी परमेश्वर फिर आयेगा और उसके जो लोग बच गये थे उन्हें वह ले जायेगा। यह दूसरा अवसर होगा जब परमेश्वर ने वैसा किया। (ये परमेश्वर के ऐसे लोग हैं जो अश्शूर, उत्तरी मिस्र, दक्षिणी मिस्र, कूश, एलाम, बाबुल, हमात तथा समस्त संसार के ऐसे ही सुदूर देशों में छूट गये हैं।)