ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 6:16 - पवित्र बाइबल

जब वे बर्फ से और पिघलते हुए हिम सा रूँध जाती है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और वे बरफ के कारण काले से हो जाते हैं, और उन में हिम छिपा रहता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जो शीत ऋतु में बर्फ के कारण काली दिखाई देती है, और हिमपात के कारण छिपी रहती है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और वे बरफ के कारण काले से हो जाते हैं, और उनमें हिम छिपा रहता है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

जिनमें हिम पिघल कर जल बनता है और उनका जल छिप जाता है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और वे बर्फ के कारण काले से हो जाते हैं, और उनमें हिम छिपा रहता है।

अध्याय देखें



अय्यूब 6:16
6 क्रॉस रेफरेंस  

जैसे गर्म व सूखा मौसम पिघलती बर्फ के जल को सोख लेता है, वैसे ही दुष्ट लोग कब्र द्वारा निगले जायेंगे।


“अय्यूब, क्या तू कभी उन कोठियारों में गया हैं? जहाँ मैं हिम और ओलों को रखा करता हूँ?


अय्यूब, हिम की माता कौन है? आकाश से पाले को कौन उत्पन्न करता है?


किन्तु मेरे बन्धुओं, तुम विश्वासयोग्य नहीं रहे। मैं तुम पर निर्भर नहीं रह सकता हूँ। तुम ऐसी जलधाराओं के सामान हो जो कभी बहती है और कभी नहीं बहती है। तुम ऐसी जलधाराओं के समान हो जो उफनती रहती है।


और जब मौसम गर्म और सूखा होता है तब पानी बहना बन्द हो जाता है, और जलधाराऐं सूख जाती हैं।


फिर परमेश्वर दूसरी आज्ञा देता है, और गर्म हवाएँ फिर बहने लग जाती हैं। बर्फ पिघलने लगती, और जल बहने लग जाता है।