यहोवा ने अय्यूब से कहा:
फिर यहोवा ने अय्यूब से यह भी कहा:
प्रभु ने अय्यूब से यह भी कहा,
फिर यहोवा ने अय्यूब से यह भी कहा :
तब याहवेह ने अय्योब से पूछा:
फिर यहोवा ने तूफान में से अय्यूब को उत्तर दिया। परमेश्वर ने कहा:
उकाब के बच्चे लहू चाटा करते हैं और वे मरी हुई लाशों के पास इकट्ठे होते हैं।”
“अय्यूब तूने सर्वशक्तिमान परमेश्वर से तर्क किया। तूने बुरे काम करने का मुझे दोषी ठहराया। अब तू मुझको उत्तर दे।”
इसके बाद यहोवा ने आँधी में बोलते हुए अय्यूब से कहा: