अय्यूब 39:15 - पवित्र बाइबल किन्तु शुतुरमुर्ग भूल जाता है कि कोई उसके अण्डों पर से चल कर उन्हें कुचल सकता है, अथवा कोई बनैला पशु उनको तोड़ सकता है। Hindi Holy Bible और इसकी सुधि नहीं रखती, कि वे पांव से कुचले जाएंगे, वा कोई वनपशु उन को कुचल डालेगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शुतुरमुर्गी ध्यान नहीं देती कि उसके अण्डे किसी के पैरों से कुचले जा सकते हैं; वन-पशु के पाँव उनको रौंद सकते हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और इसकी सुधि नहीं रखती कि वे पाँव से कुचले जाएँगे, या कोई वनपशु उनको कुचल डालेगा। सरल हिन्दी बाइबल उसे तो इस सत्य का भी ध्यान नहीं रह जाता कि उन पर किसी का पैर भी पड़ सकता है अथवा कोई वन्य पशु उन्हें रौंद भी सकता है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और इसकी सुधि नहीं रखती, कि वे पाँव से कुचले जाएँगे, या कोई वन पशु उनको कुचल डालेगा। |
शुतुरमुर्ग अपने ही बच्चों पर निर्दयता दिखाता है जैसे वे उसके बच्चे नहीं है। यदि उसके बच्चे मर भी जाये तो भी उसको उसकी चिन्ता नहीं है।