अय्यूब 33:7 - पवित्र बाइबल अय्यूब, तू मुझ से मत डर। मैं तेरे साथ कठोर नहीं होऊँगा। Hindi Holy Bible सुन, तुझे मेरे डर के मारे घबराना न पड़ेगा, और न तू मेरे बोझ से दबेगा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) देखो, तुम्हें मुझसे आतंकित होने की आवश्यकता नहीं; मेरे प्रश्नों के भार से तुम दबोगे नहीं! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) सुन, मेरे डर के मारे तुझे घबराने की आवश्यकता नहीं है, और न तू मेरे बोझ से दबेगा। सरल हिन्दी बाइबल सुनिए, मुझसे आपको किसी प्रकार का भय न हो, मैं आपको किसी भी रीति से कठोर नहीं करूंगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 सुन, तुझे डर के मारे घबराना न पड़ेगा, और न तू मेरे बोझ से दबेगा। |
परमेश्वर, मुझ जैसा मनुष्य नहीं है। इसलिए उसको मैं उत्तर नहीं दे सकता। हम दोनों न्यायालय में एक दूसरे से मिल नहीं सकते।
काश! कोई जो परमेश्वर से उस की दण्ड की छड़ी को ले। तब परमेश्वर मुझे और अधिक भयभीत नहीं करेगा।
हे परमेश्वर, तूने मेरा जीवन दिन रात कठिन से कठिनतर बना दिया। मैं उस धरती सा सूख गया हूँ जो ग्रीष्म ताप से सूख गई है।