उस रात को गहरा अंधकार जकड़ ले, उस रात की गिनती न हो। उस रात को किसी महीने में सम्मिलित न करो।
अय्यूब 3:7 - पवित्र बाइबल वह रात कुछ भी उत्पन्न न करे। कोई भी आनन्द ध्वनि उस रात को सुनाई न दे। Hindi Holy Bible सुनो, वह रात बांझ हो जाए; उस में गाने का शब्द न सुन पड़े पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह रात बाँझ हो जाए, उसमें सोहर का आनन्द-गान न सुनाई दे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) सुनो, वह रात बाँझ हो जाए; उसमें गाने का शब्द न सुन पड़े। सरल हिन्दी बाइबल ओह, वह रात्रि बांझ हो जाए; कोई भी आनंद ध्वनि उसे सुनाई न दे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 सुनो, वह रात बाँझ हो जाए; उसमें गाने का शब्द न सुन पड़े |
उस रात को गहरा अंधकार जकड़ ले, उस रात की गिनती न हो। उस रात को किसी महीने में सम्मिलित न करो।
जादूगरों को शाप देने दो, उस दिन को वे शापित करें जिस दिन मैं पैदा हुआ। वे व्यक्ति हमेशा लिब्यातान (सागर का दैत्य) को जगाना चाहते हैं।
लोगों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करना छोड़ दिया है। प्रसन्नता की सभी ध्वनियाँ रुक गयी हैं। खंजरिओं और वीणाओं का आनन्दपूर्ण संगीत समाप्त हो चुका है।
मैं आनन्द और प्रसन्नता के कहकहों को यहूदा के नगरों और यरूशलेम की सड़कों पर समाप्त कर दूँगा। यहूदा और यरूशलेम में दुल्हन और दुल्हे की हँसी—ठिठोली अब से आगे नहीं सुनाई पड़ेगी। पूरा प्रदेश सूनी मरुभूमि बन जाएगा।”