Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 3:7 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 सुनो, वह रात बाँझ हो जाए; उसमें गाने का शब्द न सुन पड़े।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 वह रात कुछ भी उत्पन्न न करे। कोई भी आनन्द ध्वनि उस रात को सुनाई न दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 सुनो, वह रात बांझ हो जाए; उस में गाने का शब्द न सुन पड़े

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 वह रात बाँझ हो जाए, उसमें सोहर का आनन्‍द-गान न सुनाई दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 ओह, वह रात्रि बांझ हो जाए; कोई भी आनंद ध्वनि उसे सुनाई न दे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

7 सुनो, वह रात बाँझ हो जाए; उसमें गाने का शब्द न सुन पड़े

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 3:7
6 क्रॉस रेफरेंस  

घोर अन्धकार उस रात को पकड़े; वर्ष के दिनों के बीच वह आनन्द न करने पाए, और न महीनों में उसकी गिनती की जाए।


जो लोग किसी दिन को धिक्‍कारते हैं और लिब्यातान को छेड़ने में निपुण हैं, उसे धिक्‍कारें।


डफ का सुखदाई शब्द बन्द हो जाएगा, प्रसन्न होनेवालों का कोलाहल जाता रहेगा, वीणा का सुखदाई शब्द शान्त हो जाएगा।


उस समय मैं ऐसा करूँगा कि यहूदा के नगरों और यरूशलेम की सड़कों में न तो हर्ष और आनन्द का शब्द सुनाई पड़ेगा, और न दुल्हे और न दुल्हिन का; क्योंकि देश उजाड़ ही उजाड़ हो जाएगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों