मृत्यु का स्थान परमेश्वर की आँखों के सामने खुला है, परमेश्वर के आगे विनाश का स्थान ढका नहीं है।
अय्यूब 28:22 - पवित्र बाइबल मृत्यु और विनाश कहा करते है कि हमने तो बस विवेक की बाते सुनी हैं। Hindi Holy Bible विनाश ओर मृत्यु कहती हैं, कि हमने उसकी चर्चा सुनी है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) विनाश और मृत्यु यह कहते हैं, “हमने उसके बारे में कानों से सुना भर है।” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) विनाश और मृत्यु कहती हैं, ‘हमने उसकी चर्चा सुनी है।’ सरल हिन्दी बाइबल नाश एवं मृत्यु स्पष्ट कहते हैं “अपने कानों से तो हमने बस, इसका उल्लेख सुना है.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 विनाश और मृत्यु कहती हैं, ‘हमने उसकी चर्चा सुनी है।’ (प्रका. 9:11) |
मृत्यु का स्थान परमेश्वर की आँखों के सामने खुला है, परमेश्वर के आगे विनाश का स्थान ढका नहीं है।
सागर की गहराई कहती है, ‘मुझ में विवेक नहीं।’ और समुद्र कहता है, ‘यहाँ मुझ में ज्ञान नहीं है।’
विवेक धरती के हर व्यक्ति से छुपा हुआ है। यहाँ तक की ऊँचे आकाश के पक्षी भी विवेक को नहीं देख पाते हैं।
पाताल के अधिकारी दूत को उन्होंने अपने राजा के रूप में लिया हुआ था। इब्रानी भाषा में उनका नाम है अबद्दोन और यूनानी भाषा में वह अपुल्लयोन (अर्थात् विनाश करने वाला) कहलाता है।