नीतिवचन 8:32 - पवित्र बाइबल32 “तो अब, मेरे पुत्रों, मेरी बात सुनो। वो धन्य है! जो जन मेरी राह पर चलते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible32 इसलिये अब हे मेरे पुत्रों, मेरी सुनो; क्या ही धन्य हैं वे जो मेरे मार्ग को पकड़े रहते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)32 अब, हे मेरे शिष्यों, मेरी बात सुनो: मेरे मार्ग पर चलनेवाले लोग धन्य हैं! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)32 “इसलिये अब हे मेरे पुत्रो, मेरी सुनो; क्या ही धन्य हैं वे जो मेरे मार्ग को पकड़े रहते हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल32 “इसलिए अब हे मेरे पुत्रो, मेरी सुनो; क्या ही धन्य हैं वे जो मेरे मार्गों पर चलते हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल32 “मेरे पुत्रो, ध्यान से सुनो; मेरे निर्देश सुनकर बुद्धिमान हो जाओ. अध्याय देखें |