अय्यूब 15:1 - पवित्र बाइबल इस पर तेमान नगर के निवासी एलीपज ने अय्यूब को उत्तर देते हुए कहा: Hindi Holy Bible तब तेमानी एलीपज ने कहा, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तेमान नगर के रहने वाले एलीपज ने कहा: पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब तेमानी एलीपज ने कहा, सरल हिन्दी बाइबल इसके बाद तेमानी एलिफाज़ के उद्गार ये थे: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब तेमानी एलीपज ने कहा |
“अय्यूब, य़दि तू सचमुच बुद्धिमान होता तो रोते शब्दों से तू उत्तर न देता। क्या तू सोचता है कि कोई विवेकी पुरुष पूर्व की लू की तरह उत्तर देता है?
अय्यूब के तीन मित्र थे:तेमानी का एलीपज, शूही का बिलदद और नामाती का सोपर। इन तीनों मित्रों ने अय्यूब के साथ जो बुरी घटनाएँ घटी थीं, उन सब के बारे में सुना। ये तीनों मित्र अपना—अपना घर छोड़कर आपस में एक दूसरे से मिले। उन्होंने निश्चय किया कि वे अय्यूब के पास जा कर उसके प्रति सहानुभूति प्रकट करें और उसे ढाढस बँधायें।
यहोवा जब अय्यूब से अपनी बात कर चुका तो यहोवा ने तेमान के निवासी एलीपज से कहा: “मैं तुझसे और तेरे दो मित्रों से क्रोधित हूँ क्योंकि तूने मेरे बारे में उचित बातें नहीं कही थीं। किन्तु अय्यूब ने मेरे बारे में उचित बातें कहीं थीं। अय्यूब मेरा दास है।
सो तेमान नगर के निवासी एलीपज और शूह गाँव के बिल्दद तथा नामात गाँव के निवासी सोपर ने यहोवा की आज्ञा का पालन किया। इस पर यहोवा ने अय्यूब की प्रार्थना सुन ली।