“यदि परमेश्वर तुझे बंदी बनाये और तुझको न्यायालय में ले जाये, तो कोई भी व्यक्ति उसे रोक नहीं सकता है।
अय्यूब 11:9 - पवित्र बाइबल वे सीमायें धरती से व्यापक हैं, और सागर से विस्तृत हैं। Hindi Holy Bible उसकी माप पृथ्वी से भी लम्बी है और समुद्र से चौड़ी है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उसकी माप पृथ्वी से भी लम्बी है, वह समुद्र से अधिक चौड़ी है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उसकी माप पृथ्वी से भी लम्बी है और समुद्र से चौड़ी है। सरल हिन्दी बाइबल इसका विस्तार पृथ्वी से भी लंबा है तथा महासागर से भी अधिक व्यापक. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उसकी माप पृथ्वी से भी लम्बी है और समुद्र से चौड़ी है। |
“यदि परमेश्वर तुझे बंदी बनाये और तुझको न्यायालय में ले जाये, तो कोई भी व्यक्ति उसे रोक नहीं सकता है।
उसकी सीमायें आकाश से ऊँची है, इसलिये तुम नहीं समझ सकते हो! सीमायें नर्क की गहराईयों से गहरी है, सो तू उनको समझ नहीं सकता है!
“किन्तु अय्यूब, मैं तुझको निश्चय के साथ बताता हूँ कि तू इस विषय में अनुचित है। क्यों? क्योंकि परमेश्वर किसी भी व्यक्ति से अधिक जानता है।
यहोवा, तूने यह प्रश्न पूछा कि ‘यह अबोध व्यक्ति कौन है जो ये मूर्खतापूर्ण बातें कह रहा है’ यहोवा, मैंने उन चीजों के बारे में बातें की जिन्हें मैं समझता नहीं था। यहोवा, मैंने उन चीजों के बारे में बातें की जो मेरे समझ पाने के लिये बहुत अचरज भरी थी।