ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 शमूएल 23:27 - पवित्र बाइबल

अनातोती का अबीएज़ेर; हूशाई मबुन्ने,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

अनातोती अबीएज़ेर, हूशाई मबुन्ने,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अनातोत-वासी अबीएजर; हूशाह-वासी मबून्नय;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

अनातोती अबीएज़ेर, हूशाई मबुन्ने,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

अनाथोथी अबीएज़ेर, हुशाथी मबुन्‍ने,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

अनातोती अबीएजेर, हूशाई मबुन्ने,

अध्याय देखें



2 शमूएल 23:27
5 क्रॉस रेफरेंस  

तत्पश्चात, गोब में पलिश्तियों के साथ दूसरा युद्ध हुआ। हूशाई सिब्बकै ने सप एक अन्य रपाईवंशी पुरुष को मार डाला।


दाऊद ने कहा, “परमेश्वर, मैं इस पानी को नहीं पी सकता। इन व्यक्तियों ने मेरे लिये इस पानी को लाने में अपने जीवन को खतरे में डाला। अतः यदि मैं इस पानी को पीता हूँ तो यह उनका खून पीने के समान होगा।” इसलिये दाऊद ने उस जल को पीने से इन्कार किया। तीनों वीरों ने उस तरह के बहुत से वीरता के काम किये।


इक्केश का पुत्र, ईरा, ईरा तकोई नगर का था, अनातोत नगर का अबीएजेर;


नवाँ सेनापति अबीएजेर था। अबीएजेर नवें महीने का सेनापति था। अबीएजेर अनातोत नगर से था। अबीएजेर बिन्यामीन के परिवार समूह का था। अबीएजेर के समूह में चौबीस हजार पुरुष थे।


अनातोत और अल्मोन थे। उन्होंने ये चार नगर और इनके चारों ओर के सब खेत दिये।